Nirogi with Ayurveda क्या है?
Nirogi with Ayurveda एक हिंदी वेबसाइट है जिस पर हम आयुर्वेद की जरुरत क्या है,आयुर्वेद के साथ हम कैसे रोगमुक्त रह सकते है जैसे -आहार विहार,जड़ी बूटी ,योग, आयुर्वेदिक दवाएं जैसी जरुरत की चीजों पर हम सही जानकारी देते है|
मैं कौन हूँ ?
मेरा नाम अनुपमा सहलौत है , मैं Ghaziabad के एक गांव से हूँ | मैंने अपनी पढ़ाई Ghaziabad से ही की है ,मैंने ग्रेजुएशन में BCA और पोस्ट ग्रेजुएशन में MBA-HR किया है | पढाई क बाद मैंने जॉब नहीं की क्योंकि आने -जाने का साधन ज्यादा नहीं था और जो भी कैंपस में कम्पनीज आती थी वो सब नॉएडा और दिल्ली की थी| फिर दिसंबर 2015 में मेरी शादी Ghaziabad में ही हुई | मैंने वर्ष 2016 में कॉलेज में जॉब की ,वहाँ मैंने As a Lecturer ज्वाइन किया | 2017 में मैंने जॉब छोड़ने का निर्णय लिया ,क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी | जब बेटी २ साल की हो गयी तो मैंने फिर से जॉब करने का निर्णय लिया | मुझे एक IT कंपनी में HR की जॉब मिल गई,जहाँ मैं एक HR Recruiter के तौर पर नियुक्त हुई|
फिर 2020 में मैंने दूसरी कंपनी में ज्वाइन किया ,एक ही महीना हुआ था उस जॉब को,कि covid आ गया और Lockdown लग गया , उसकी वजह से हमे वर्क फ्रॉम होम मिल गया और फिर ऐसे ही चलता रहा और वर्क फ्रॉम होम से भी कंपनी का अच्छे से काम चल रहा था इसलिए 2021 से कंपनी ने परमानेंट वर्क फ्रॉम होम कर दिया और आज भी मैं जॉब करती हूँ घर से ही |
कैसे बनी मैं एक ब्लॉगर ?
मुझे पढ़ने-लिखने का शौक पहले से ही था ,परन्तु मुझे ज्यादा समय नहीं मिलता था | वर्क फ्रॉम होम मिलने से मेरा आने जाने का समय बच गया अब उस समय का मैं सदुपयोग कर सकती थी | इसलिए मैंने लिखने का और अपने विचार को प्रस्तुत करने का सोचा |
क्यों मैंने आयुर्वेद के बारे में लिखने का सोचा?
मेरे ससुर जी का आयुर्वेद स्टोर है| घर में स्टोर होने की वजह से मुझे भी काफी दवाईओं का पता चल गया और कुछ Covid ने सीखा दिया की कौन सी घरेलु चीजे हम किस बीमारी के लिए ले सकते है | वहाँ से ही मुझे आईडिया आया की मैं आयुर्वेद पर लिख सकती हूँ |